सारण: सारण में अज्ञात युवती (Crime In Saran) का शव पुलिस ने बरामद किया (Police Recovered Young Woman Dead Body In Saran) है. छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपूरा गांव में नदी किनारे झाड़ियों में युवती का शव फेंका हुआ था. ग्रामीणों ने देखा की युवती की लाश झाड़ियों में पड़ी है. वो टी-शर्ट और फ्लेक्स पहनी थी. देखने से ऐसा मालूम होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-बेतिया में मूक बधिर युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
अज्ञात युवती की लाश बरामद :घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची आगे की कार्रवाई कर रही है. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पहचनाने की कोशिश की. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. स्थानीय लोगों के अनुसार युवती संभ्रांत घर की लग रही है और उसकी हत्या कहीं और करके यहां शव लाकर फेंक दिया गया था. हालांकि पुलिस ने इस घटना के बाद शव का पंचनामा कर डेड बॉडी को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव की नहीं हो पाई है पहचान :इस तरह नदी किनारे झाड़ी में शव मिलने से लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोग तरह-तरह की आशंका व्यक्त कर रहे है. कई लोगों ने कहा कि इसके साथ गलत काम करके उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि मुफस्सिल थाना की पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.