बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचला, इलाज के दौरान मौत - एकमा में वाहन ने एक व्यक्ति को कुचला

छपरा में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया तथा हेकाम गांव के बीच मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ. हादसे के बाद उन्हें पटना भी रेफर किया गया. लेकिन वे बच ना सके.

एकमा थाना की घटना
एकमा थाना की घटना

By

Published : Feb 14, 2021, 9:35 PM IST

छपरा: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया तथा हेकाम गांव के बीच मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की मौत रविवार को हो गयी. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी छपरा गांव निवासी पृथ्वी नाथ साह के पुत्र कृष्णा साह (30 वर्ष) के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक के भाई कन्हैया साह ने अज्ञात वाहन तथा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत

पटना रेफर किए गए
पुलिस ने बताया कि छपरा सिवान नेशनल हाईवे पर हेकाम तथा माने मठिया गांव के बीच एकमा थाना क्षेत्र के हेकाम गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से कृष्णा साह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल छपरा में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

अज्ञात वाहन की नहीं हुई पहचान
पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में गरखा के समीप उसकी मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद परिजन उसे वापस लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार धक्का मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. इसकी जांच की जा रही है. कृष्णा साह की मौत की खबर मिलते ही गांव तथा परिजनों में मातम छा गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details