सारण(छपरा): भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो टोल प्लाजा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई.
मृतक की हुई पहचान
वहीं. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा गांव निवासी राम जीवन शर्मा के 35 बर्षीय पुत्र बिरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. जबकि, घायल युवक की पहचान मढ़ौरा के ओपी थाना गौरा के मोहम्मदपुर गांव निवासी अरुण शर्मा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़े:पटना: अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों ने दी जानकारी
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार की रात में दोनों लोग सोनहो बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्तिथि को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान बिरेंद्र ने दम तोड़ दिया. जबकि अरुण का उपचार चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.