सारण:छपरा में शुक्रवार को एनएच 85 (NH-85) पर एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrolled Truck) की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार (Bike Rider) दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Saran Accident: भगवान भोले पर जलाभिषेक करने जा रहे 4 दर्शनार्थी सहित 8 घायल
दरअसल, छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के पास, शुक्रवार को एनएच 85 पर, एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वृद्ध को कुचलने के बाद ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक युवक की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि बलडीहा निवासी 62 वर्षीय बिंदेश्वरी राय शौच के लिए घर से निकले थे. सड़क पर पश्चिम दिशा में शौच के लिए जा रहे थे. इसी बीच छपरा की ओर से पश्चिम की ओर तेज गति से आ रही ट्रक ने बिंदेश्वरी रय को रौंद दिया. बिंदेश्वरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद पश्चिम से पूरब छपरा की ओर जा रहे हैं बाइक में टक्कर मार दी. इससे उस पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Saran: भतीजे के लिए केक लाने गया था बाजार, हाईवा ने ले ली जान