छपरा:सारण जिले के इसुआपुर बाजार में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यह तो मात्र संयोग ही था की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिए गए. यह बस इसुआपुर बाजार स्थिति निराला पब्लिक स्कूल की थी. बस 10 बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी.
पढ़ें- School Van Fire: समस्तीपुर में चलती स्कूल वैन में लगी आग, जानें कैसे बची 25 बच्चों की जान
तालाब में पलटी स्कूल बस: जानकारी के अनुसार बस जब एक पोखर के पास से गुजर रही थी तभी बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित हो गई. परिणाम स्वरूप बस सीधे तालाब में जा कर पलट गई और वहां पर कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद ड्राइवर ने असंवेदनहीनता का परिचय दिया और भाग खड़ा हुआ. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.
ग्रामीणों ने बचायी बच्चों की जान: ग्रामीणों के द्वारा तालाब में छलांग लगाकर बस के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस घटना में गनीमत यह रही है कि किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की कोई बड़ी चोट नहीं आई और सुरक्षित उन्हें तालाब से निकाल लिया गया. हालांकि हल्की फुलकी चोट सभी बच्चों को आई है. यह घटना इसुआपुर के मरीचा गांव की है. टर्निंग के पास घुमाने के दौरान बस दुर्घटना का शिकार हो गई. घायल सभी बच्चों को ग्रामीणों ने बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
15 फीट गहरा था तालाब: जिस तालाब में बस गिरी उस तालाब की गहराई 15 फीट बतायी जाती है. वहीं स्कूल प्रशासन ने ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कही है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित हैं. हालांकि उन्हें हल्की फुल्की चोटें आई हैं. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.