सारण: मिट्टी की चट्टान गिरने से दो युवक घायल - सारण समाचार
जिले में बांध से मिट्टी काटने के दौरान दो युवकों के ऊपर मिट्टी का चट्टान गिर गया. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायल दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सारण:जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी मिडिल स्कूल के समीप बांध की मिट्टी काट रहे दो युवकों के ऊपर मिट्टी का चट्टान गिर गया. इस दौरान दोनों किशोर चट्टान के नीचे दब गए. इस घटना के दौरान एक युवक ने शोर मचाया, तब वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
दो युवकों के ऊपर गिरा चट्टान
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवकों के ऊपर से मिट्टी के चट्टान को कुदाल आदि से काटकर हटाया. इसके बाद बेहोश पड़े दोनों युवको को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को मांझी पीएचसी पहुंचाया गया. इस घटना में घायल दोनों की पहचान डुमरी गांव के दीपक कुमार और पंकज कुमार के रूप में की गई है.
सदर अस्पताल रेफर
इस हादसे में घायल दोनों युवकों का इलाज मांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. वहीं एक को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं, लोगों का कहना है कि छठ पूजा में घर को पोतन लगाने के लिये मिट्टी लाने के दौरान हादसा हुआ है.