छपरा: छपरा सोनपुर रेल खण्ड (Chhapra Sonpur Railway Division) के गोल्डिन गंज (golden Ganj) आउटर सिग्नल के पास अवध असम ट्रेन (Avadh Assam Train) से कटकर 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. इनके साथ खड़ी चौथी महिला ने किसी तरह ट्रैक से कूद कर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें-पटना: अंजली गोयल को सौंपा गया पूर्व मध्य रेल के GM का पदभार
शादी के घर में पसरा मातम
यह पूरी घटना छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है जहां पर 4 महिलाएं अहले सुबह उठकर नित्य के लिए रेलवे लाइन पर गई थीं. क्योंकि खेतों में पानी भरा हुआ था तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए चली गईं. इसी बीच लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन अवध असम-एक्सप्रेस आ गई और तीन महिलाएं जिसमें दो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई और तीसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जबकि चौथी महिला किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार, यहां देखें लिस्ट