बिहार

bihar

ETV Bharat / state

482 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Woman arrested with alcohol

जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक घर से 480 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की.

सारण
सारण

By

Published : Apr 19, 2021, 9:20 PM IST

सारण: मशरक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 482 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला और पुरुष तस्कर को गिफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छपिया गांव में एक मकान में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 480 लीटर शराब की जब्ती की गई. वहीं, मौके पर तस्कर मीना देवी को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, सिकटी भिखम गांव में छापेमारी के दौरान 2 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भरत चौधरी के रूप में हुई. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल है: शराब कारोबारियों के साथ ASI की मौजमस्ती, वर्दी में युवती संग लगाए अश्लील ठुमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details