बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: SIT और अपराधियों में मुठभेड़, दारोगा और सिपाही की मौत - encounter at chapra

यह मुठभेड़ जिले के मढ़ौरा स्थित एलआईसी भवन के पास हुई. इस मुठभेड़ में सिपाही फारुख अहमद और दरोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई.

मुठभेड़

By

Published : Aug 20, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 9:32 PM IST

छपरा:जिले से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है. यहां एसआईटी और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एसआईटी के एक दारोगा और एक सिपाही की मौत हो गई. वहीं, एक जवान बुरी तरह जख्मी भी हो गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि छपरा जिले के मढ़ौरा में एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की. यह टीम कुछ दिन पहले गड़खा थाना क्षेत्र में हुए गृह डकैती कांड के मामले में छापेमारी करने के लिए जा रही थी. उस दौरान हुई फायरिंग में दो जवान मारे गए और एक घायल हो गया.

मढ़ौरा पुलिस

अपराधियों पर दबिश बढ़ाने पहुंची थी पुलिस
यह घटना जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण के मढ़ौरा स्थित एलआईसी भवन के पास हुई. इस मुठभेड़ में सिपाही फारुख अहमद और दरोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई. बता दें कि मढ़ौरा में एसआईटी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पहुंची थी.

सिपाही और दारोगा की मौत

छावनी में तब्दील हुआ इलाका
इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि पूरा इलाका देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Aug 20, 2019, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details