छपरा:जिले से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है. यहां एसआईटी और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एसआईटी के एक दारोगा और एक सिपाही की मौत हो गई. वहीं, एक जवान बुरी तरह जख्मी भी हो गया है.
बता दें कि छपरा जिले के मढ़ौरा में एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की. यह टीम कुछ दिन पहले गड़खा थाना क्षेत्र में हुए गृह डकैती कांड के मामले में छापेमारी करने के लिए जा रही थी. उस दौरान हुई फायरिंग में दो जवान मारे गए और एक घायल हो गया.
अपराधियों पर दबिश बढ़ाने पहुंची थी पुलिस
यह घटना जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण के मढ़ौरा स्थित एलआईसी भवन के पास हुई. इस मुठभेड़ में सिपाही फारुख अहमद और दरोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई. बता दें कि मढ़ौरा में एसआईटी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पहुंची थी.
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि पूरा इलाका देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.