छपरा:बिहार के छपरा में पिकअप और बाइक की टक्कर (Bike And Pickup Collide in Chapra) हुई है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला सोमवार की सुबह मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है. जहां अनियंत्रित पिकअप ने बाइक से जा रहे मां-बेटे को तेज टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. घटना को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मां-बेटे को इलाज के लिए तुरंत मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
महिला की हालत गंभीर: घटना में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र स्थित लखनपुर गांव निवासी दिनेश गिरी की पत्नी ज्ञांति देवी के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. महिला के बेटे का इलाज मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. डॉक्टर द्वार उसकी हालत भी अभी गंभीर बताई जा रही है.
"ज्ञांति देवी बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर चंपारण जिले के खजुरिया गांव अपने पुत्री के घर जा रही थी. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार के पास महम्दपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी और फरार हो गया."-नितेश कुमार, ग्रामीण
बेटी के यहां जा रही थी महिला:घटना के बारे में ग्रामीण नितेश कुमार ने बताया है कि महिला बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ बेटी के यहां जा रही थी. बेटी के ससुराल चंपारण जिले के खजुरिया गांव पहुंचने से पहले ही दोनों हादसे का शिकार हो गए. जैसे ही महिला और उसका बेटा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार के पास पहुंचे सामने से आ रही अनियंत्रित पीकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया.