सारण: सारण से लगातार संदिग्ध मौत की खबरें सामने आ रही है. मंगलवार को मकेर थाना क्षेत्र (Maker police station of Saran district) के जगदीशपुर गांव में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. वहीं बुधवार को सुजानपुर गांव में 4 लोगों की मौत (two people died in saran) हो गई है. परिजनों का कहना है कि, जहरीली शराब के कारण ही लोगों की मौत हुई है. वहीं खबरों के मुताबिक दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है.
बुधवार को सुधानपुर गांव ( Death In Sujanpur Village Saran) में लोगों की मौत से प्रशासन में खलबली मच गई है. मंगलवार को दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने ठंड को बताया था. लेकिन बुधवार को चार और व्यक्तियों की मौत पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतकों की कुल संख्या लगभग 8 के आसपास है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल अभी छह व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो पाई है और उनके परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. आसपास के कई गांव में शराब पीने से लोगों की तबीयत खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें- सारण में दो लोगों की मौत, पुलिस का दावा- ठंड लगने से गयी जान
मृतकों में 6 लोग पलटन महतो, टूना महतो,रामनाथ राय, भरत राय, राजेश महतो, मोहम्मद ईसा शामिल हैं. दो और लोगों की मौत की खबर मिल रही है. लेकिन यहां पर स्थानीय लोगों तथा मृतक के परिजनों का कहना है कि यह जो भी मौतें हुई हैं वह सब जहरीली शराब पीने के ही कारण हुई है. गौरतलब है कि अमनौर और मकेर प्रखंड की सीमावर्ती गांव जगदीशपुर, बंगला बसंतपुर, परमानंद छपरा और सुजानपुर के लोगों की मौत हुई है.