सारण:जिले के गरखा थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-722 के मैकि गांव के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बरामदी की है. फोरलेन पर गश्ती के दौरान कंटेनर से लदे शराब को उत्पाद विभाग और गरखा थाना की पुलिस ने पकड़ा है. गश्ती करने जा रही पुलिस टीम ने विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
सारण में पकड़ी गई 410 कार्टन अंग्रेजी शराब, कीमत तकरीबन 40 लाख - विदेशी शराब से लदे कंटेनर
बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद भी लगतार शराब बरामद हो रही है, क्योंकि शराब के धंधे में लिप्त लोगों का डर खत्म हो गया है.
container of Foreign liquor
410 कार्टन विदेशी शराब बरामद
दरअसल, पकड़े गए कंटेनर से लगभग 410 कार्टन विदेशी शराब बरामद किये गए है. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपया बतया जा रहा है.
- गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन फिर भी यहां किसी न किसी जिले में रोज शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. आखिर कही न कही इसमे प्रसासन की भी मिली भगत रहती है. इसलिए ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है.