सारण(छपरा): बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में छपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इसुआपुर के मुरवाखास थाना क्षेत्र में हुए एक युवक की हत्या के मामले का सुलझा लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी (two murder accused arrested) हुई है. जिले के एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) के अनुसार हत्या की वजह मामला प्रेम प्रसंग है. आरोपियों ने भी अपराध स्वीकार कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी
ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा:जानकारी के अनुसार पुलिस ने ईसुआपुर में हुई हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुरवाखास थाना क्षेत्र के निवासी अभिषेक कुमार पिता शंकर राम और कृष्णा कुमार राम पिता स्वर्गीय रामलाल राम के रूप में हुई है. पुलिस ने अभिषेक कुमार को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. उसने पुलिस को बताया कि कृष्णा कुमार की प्रेमिका को मृतक किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके बाद मुख्य आरोपी कृष्णा कुमार ने हत्या की योजना बना ली. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी की प्रेमिका से कोई पूछताछ नहीं की गई है.