छपरा: इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के पास NH-90 पर बाइक सवार और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को छपरा रेफर कर दिया गया.
छपरा: बाइक और ऑटो में भिड़ंत, 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - छपरा में सड़क हादसे का ताजा खबर
बाइक और ऑटो की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने ऑटों किया जब्त
इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने घायलों के परिजनों को सूचित किया. इस घटना की सूचना पाकर परिजन सहित पूरा गांव डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गया. परिजनों ने बताया कि धामा गांव निवासी घायल हरेनाथ सिंह कोलकाता में रोजगार करते हैं. वह ट्रेन पकड़ने छपरा जा रहे थे. वही गांव के ही रहने वाले राघव प्रसाद उन्हें बाइक से छपरा लेकर जा रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान छपरा की ओर से तेज गति से आ रही ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह दोनों वह बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजनों के अलावा मुखिया मनोज राय सहित दर्जनों लोग इशुआपुर पहुंच गए. इस घटना में घायल दोनों लोगों का इलाज छपरा के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर है. वहीं टैम्पू चालक टैम्पू छोड़ कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.