सारण: बिहार के सारण जिले में दिनदहाड़े बेखौफ दो मनचले लड़कों ने गोली (Saran Crime News) चला दी. गोली लगने से दो युवक घायल हो (Two Injured In Firing In Siwan) गए. यह देखते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मनचलों को खदेड़ना शुरू कर दिया. भागा-दौड़ी के बीच मनचलों को लोगों ने पकड़ लिया और फिर पहले जमकर कूटा. बुजुर्गों के बीच बचाव के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. ये मामला पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा दुसाध टोली का है.
यह भी पढ़ें:कटिहार में ABVP छात्र नेता सौरभ यादव को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपियों को कूटा:यह घटना पानापुर के भोरहा दुसाद टोली की है. जहां पर 2 मनचले किस्म के लड़कों ने किसी बात पर वहां के दो स्थानीय लड़कों को गोली मारकर घायल कर दिया. उसके बाद भागने के क्रम में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनके हाथ पैर रस्सी से बांधकर जबरदस्त पिटाई की गई. इस पिटाई से वह दोनों युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए. आरोपियों के पास से देसी कट्टा भी मिला है. जिससे दोनों ने घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें:कटिहार में ABVP छात्र नेता सौरभ यादव को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
आरोपियों को पुलिस के हवाले किया: गांव के बड़े-बुजुर्गों को कहने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में ले लिया. लेकिन तब तक ग्रामीणों की पिटाई में दोनों बुरी तरह से घायल हो चुके थे. ऐसे में पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार गोली में घायल दोनों युवक की हालत ठीक है. वे मामूली रूप से घायल हुए थे. उनका भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.