सारण: बिहार के सारण में शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने बीडीओ की गाड़ी में टक्कर (Truck hit BDO vehicle in Saran ) मार दी. इस दुर्घटना में बीडीओ बाल-बाल बच गए. यह हादसा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर (road accident in saran) पर गुरुवार की देर शाम हुआ. मशरक बीडीओ मो आसिफ अपने सरकारी वाहन में सवार थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःसारण में मां और बीमार बच्चे को हाईवा ने कुचला, मासूम की मौत
एसएच-90 पर हुआ हादसाः मशरक महमदपुर छपरा एसएच-90 पर शराब के नशे में अनियंत्रित ट्रक चालक मशरक बीडीओ मो. आसिफ के सरकारी वाहन को धक्का मारकर फरार हो गया. ट्रक गोपालगंज की तरफ से आ रहा था. बीडीओ मो आसिफ अविलंब मशरक थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में ले लिया. इसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.