सारण: जिले में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले ट्रकों से वसूली का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. छपरा जिले के मांझी पथ पर ट्रकों से नाजायज वसूली करने का विरोध करने के कारण एक युवक को अपराधियों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित की पहचान एकमा स्थित मदन साठ गांव निवासी घायल युवक उमेश सिंह के रूप में हुई है. उमेश ने बताया कि मांझी एकमा पथ पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में रंगदारी और अवैध वसूली करने के लिए उसके ट्रक को भी रोका गया. इसके बाद उमेश ने रंगदारी राशि देने से मना कर दिया. जिस पर कहासुनी के बाद विवाद होने लगा. तभी एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.