छपराः स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. आम से खास तक सभी लोग नम आंखों से लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू नदी की तट पर बालू से लता दी की तस्वीर उकेरकर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि (Tribute to Lata Ji By making Her Picture Using Sand) दी.
इसे भी पढ़ें- फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग
सैंड आर्टिस्ट के द्वारा नदी तट पर बनाई गई इस तस्वीर की खूबसूरती इस कदर है कि आसपास के लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही अशोक ने कई सुंदर वाक्य और शब्द भी लिखे हैं. तस्वीर के बाईं तरफ उपर में स्वरांजलि लिखा है, वहीं दाहिने तरफ सुरों की लता लिखा है. लता जी के बारे में नीचे भी कुछ लिखा गया है.