बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 123, इलाज के बाद 46 हो चुके हैं स्वस्थ - covide 19 in saran

जिले से कुल 4087 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें से 3600 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और कुल 123 लोग कोरोना की पुष्टि हुई है.

सारण
सारण

By

Published : Jun 12, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:12 PM IST

सारणः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. यहां कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई. जिसने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अनलॉक के बाद लोग भी धड़ल्ले से घरों से निकाल रहे है. सड़कों पर और बाजारों में लोग की भीड़ दिखने लगी है. अब जब कोरोना का खतर बढ़ा है, लोगों इसे लेकर बेपरवाह होने लगे है.

मास्क लगाने की अपील
छपरा में लोग को जागरूक करने के लिए डीएम और एसपी खुद सड़कों पर उतरे और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया और लोगों से मास्क लगाने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में मास्क को महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसके इस्तेमाल से कोरोना के खतरा को कम किया जा सकता है.

पेश है रिपोर्ट

46 मरीज हुए स्वस्थ
जिला जन संपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने कहा कि अभी तक कुल 4087 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें से 3600 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. शेष रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद 46 मरीज स्वस्थ भी हुए है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details