बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुराने घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग समेत 3 लोग घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज

छपरा में पुराने घर की दीवार गिरने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए. सभी घायलों को रिविलगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. एक बुजुर्ग की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तीनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग समेत 3 लोग घायल
घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग समेत 3 लोग घायल

By

Published : Feb 11, 2022, 10:41 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में पुराने घर की दीवार गिरने से तीन लोग घायल (Three People Injured After Wall Collapsed in Saran) हो गए. घटना में एक वृद्ध समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला की घटना बताई जा रही है जहां एक पुराने मकान की जर्जर दीवार गिरने से एक बुजुर्ग समेत तीन लोग दबकर घायल हो गए. सभी घायल स्थानीय सेंगर टोला के बताये जा रहे हैं. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि दो घायलों की स्थिति सामान्य थी जबकि वृद्ध सवालिया गिरी की नाजुक हालत थी.

ये भी पढ़ें-DSP इंद्रजीत बैठा का निर्देश- लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें थानेदार

घायल व्यक्तियों के नाम सवलिया गिरी, पशुपति सिंह व राज किशोर सिंह बताया जा रहा है. इस संबंध में घायल बुजुर्ग के भतीजे विनय गिरी ने बताया कि घायल अपने घर के नजदीक गाय को दाना खिलाने के लिए जा रहे थे तभी अचानक जर्जर दीवार जोरदार आवाज के साथ उनके शरीर पर गिर गई. मलबे में दबकर तीन आदमी घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को उपचार हेतु रिविलगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो घायलों की स्थिति सामान्य थी.

वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया है. चिकित्सक की देखरेख में सवलिया गिरी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Crime In Saran : गैंगवार में एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर प्रिंसिपल ने किया SC ST एक्ट के तहत केस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details