बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lightning in Chapra: वज्रपात के कारण पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा - Chapra News

छपरा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता और पुत्र भी शामिल हैं. ये सभी लोग खेत में खाद डाल रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.

छपरा में वज्रपात
छपरा में वज्रपात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 11:04 PM IST

छपरा: मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में आसमानी कहर देखने को मिला. सारण जिला के भेल्डी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजलीगिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Rohtas News : रोहतास में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से दो चचेरे भाई समेत 4 की मौत

छपरा में ठनका गिरने से पिता पुत्र की मौत:मृतकों में सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत रज्जूपुर गांव निवासी जय नारायण राय के 50 वर्षीय पुत्र अशोक राय, उनका 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राय एवं 17 वर्षीय भतीजा रोहित कुमार राय (पिता- प्रकाश राय) शामिल हैं. ये सभी लोग खेत में खाद डाल रहे थे. उसी बीच आकाशीय बिजली गिरी.

गांव में पसरा मातम: अशोक राय की मौत मौके पर हो गई. वहीं उसके पुत्र एवं भतीजा को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल लाते-लाते सभी की जान चली गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम की स्थिति है. तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोहतास में 4 लोगों की हुई है मौत:बता दें कि इससे पहले रोहतास में चार लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल थे. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था. इसके अलावा भी अन्य जिलों में ठनका गिरने की खबर सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details