बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में सड़क हादसाः दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत, कंबल व्यापारी थे दोनों - ईटीवी न्यूज

छपरा में कंबल बेचने वाले दो सगे भाइयों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है. दोनों भाई उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

chapra
chapra

By

Published : Nov 6, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 4:52 PM IST

छपराःबिहार के सारण जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के मेथवलिया चौक (Methwalia Chowk) के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई. जिसमें से एक ट्रक ने कंबल बेचने वाले दो सगे भाइयों को कुचल दिया. इस सड़क हादसे (Road Accident) में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. दूसरा ट्रक चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

सगे भाइयों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठीकरी गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र नरुल्लाह और 14 वर्षीय रेहान के रूप में हुई है. घायल ट्रक चालक की मौत पटना जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. जिसकी पहचान भोजपुर जिला निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें से एक ट्रक सड़क किनारे कंबल बेचने वाले की दुकान पर चढ़ गई. जिससे उस दुकान में सो रहे दो भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठीकरी गांव निवासी हैं. ठंड के दिनों में कंबल लाकर यहां बेचते हैं.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया बच्चा, मौके पर ही मौत

परिजनों ने बताया कि फोरलेन के पास वो सभी अपनी अस्थाई दुकान लगाए हुए थे. जहां रात करीब 3:00 बजे जोर की आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई. जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि एक ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और एक ट्रक उनके एक दुकान पर चढ़ा हुआ है. गंभीर रूप से घायल एक ट्रक चालक उपेंद्र कुमार को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन उसकी भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details