सारण: जिलेवासियों के लिये एक खुशखबरी है. इशुआपुर प्रखंड में कुछ दिनों पहले पाये गये एक कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. कुछ दिन पहले ही विदेश से आये एक व्यक्ति की रिपोर्ट पहले पाजिटिव आई थी, लेकिन इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. इसके बाद उसे अपने परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.
जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया था. आनन फानन में छ्परा जिला प्रशासन ने आवशयक कारवाई करते हुये मरीज के घर के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया था और पीड़ित व्यक्ति को उसके पूरे परिवार के साथ छ्परा के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
जिले में कोई कोरोना मरीज नहीं
सदर अस्पताल से छोड़ने के पहले छ्परा जिला प्रशासन ने इस पीड़ित व्यक्ति के कई जांच कराये. सभी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद उसे घर जाने दिया गया है. वहीं घर जाने के बाद भी उसे 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया गया है. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में लगभग 10717 लोगों को होम क्वारंटाइन और 187 लोगों को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. 219 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गये थे, जिसमें 203 लोगों के रिपोर्ट मिल चुके हैं. इनमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छ्परा जिला प्रशासन द्वारा लगातार मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लोगों के घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी राशन की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुल रही हैं. वहीं जिले मे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 47 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और 1645 वाहनों को जब्त किया गया है. सड़कों पर बेवजह घूमने वाले 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जुर्माने के रुप में 27,07,700 रुपये वसूले गये हैं.