बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले लाखों के गहने और कीमती कपड़े ले उड़े चोर - Police investigation

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

chori
chori

By

Published : May 14, 2021, 9:14 PM IST

सारण: गड़खा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शादी वाले घर से आभूषण और कीमती सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि गुरुवार को कथा और मटकोर था, रस्मों के बाद घर के सभी सदस्य सो गए. शुक्रवार सुबह पाया कि घर से अटैची बक्सा इत्यादि समान गायब था. सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था. खोजबीन पर पास से ही खाली अटैची और बक्सा फेंका हुआ मिला. इसमें लाखों का सोना, चांदी और कीमती कपड़ा रखा हुआ था जिसकी चोरी हो गई.

इसे भी पढ़ें: सारणः देखरेख के अभाव में चीनी मिल के महंगे उपकरणों की हो रही चोरी

पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details