सारण: जिले के पानापुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतजोड़ा में प्लस टू भवन का शिलान्यास किया गया. भवन का शिलान्यास तरैया विधायक मुद्रिका राय ने फीता काट कर किया. बताया जा रहा है कि यह भवन लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा है.
सारण: अब गांव की बेटियों को भी मिलेगी उच्च शिक्षा, कॉलेज भवन का हुआ शिलान्यास
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक मुद्रिका राय ने कहा कि गांवों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को उच्च शिक्षा पाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. महाविद्यालय दूर स्थित होने से भी स्टूडेंट को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता था. विधायक ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं.
छात्राओं में खुशी की लहर
बता दें कि भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम की ओर से किया जाना है. भवन निर्माण के शिलान्यास को लेकर स्थानीय छात्रों और उनके अभिभावकों में काफी खुशी है. छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था की दिशा में किया गए इस काम की वजह से उनकी शिक्षा को बल मिलेगा. इसके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं काफी खुश हैं. भवन निर्माण के बाद निश्चित रूप से छात्रों को उच्चत्तर शिक्षा मयस्सर हो पाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक अब ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा.
'शिक्षा में सुधार के लिए हैं प्रयासरत'
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक मुद्रिका राय ने कहा कि गांवों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को उच्च शिक्षा पाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. महाविद्यालय दूर स्थित होने से भी स्टूडेंट को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता था. विधायक ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं. छात्राओं को हर हाल में शिक्षा मुहैया कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के बगैर शिक्षित हुए शिक्षित समाज का निर्माण सम्भव नहीं है.