बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा-जमुनी तहजीब बिगाड़ रही है BJP, मोदी छोड़ मुद्दों पर करें मतदान- तेजस्वी - नीतीश कुमार

तरैया में तेजस्वी ने कहा कि मैं आपके मान-सम्मान में कमी नहीं होने दूंगा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. बस महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताएं.

चुनावी सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

By

Published : May 9, 2019, 8:17 AM IST

सारण: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तरैया के पोखरेड़ा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ कर हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

मुद्दे पर वोट की अपील
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की बात कर वोट लेने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इससे देश का भला नहीं होने वाला है. आप सभी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बात को छोड़ मुद्दों पर मतदान करें. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश और संविधान बचाने का है.

लालू परिवार के साथ साजिश
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार के चुनाव में आपके नेता लालू प्रसाद आपके साथ रहते थे. लेकिन इस बार भाजपाईयों ने एक साजिश के तहत उनको चुनाव और आपसे दूर रखा है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मुझ पर और मेरे परिवार के सभी सदस्यों पर मुकदमा करवा दिया है.

चुनावी सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार पर निशाना
आरजेडी नेता ने कहा कि आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि मेरी उम्र 12 साल की थी जब के रेल टेंडर में मेरा नाम घसीटा गया और आरोपी बनाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब देखा कि वे खुद फंसने जा रहे हैं तो उन्होंने पलटी मार दी और राजद से नाता तोड़ भाजपा के साथ मिलकर फिर से सरकार बना ली और पाप धुलवा लिए.

बीजेपी पर हमला
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की मान्यता है कि जो भी पापी पाप कर भाजपा में चला जाये तो उसके पाप धुल जाते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे महागठबंधन का हाथ मजबूत करें ताकि मोदी जी और नीतीश कुमार को सबक सिखाया जा सके.

महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने बिहार के लोगों को हमेशा चूना लगाया है. ना ही विशेष राज्य का दर्जा दिया और ना ही बिहार के विकास के लिए कोई ठोस कदम ही उठाया. उन्होंने कहा कि इसलिए आपसे अपील है कि महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह को भारी बहुमत से जिताएं और मोदी को रोकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details