छपरा:मशरक मेंगांव में श्राद्धकर्म (Shraadh Karma) मुंडन संस्कार के दौरान पोखरा (Drowned In Pokhara) में नहाने गये, दो लोग डूब गये. हल्ला होने पर ग्रामीणों (Villagers) ने पोखर में डूबे दोनों को बाहर निकाल कर, मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लाया. जहां चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया. एक युवक को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद छपरा रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश
दरअसल बलिबिशुनपुरा गांव में श्राद्धकर्म में मुंडन संस्कार के दौरान पोखरा में नहाने गये दो लोग डूब गये. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पोखर में डूबे दोनों को बाहर निकाला. मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें लाया गया. चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया वहीं एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बलिबिशुनपुरा गांव के दुधनाथ यादव के 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव बताया जा रहा है. छपरा रेफर हुए युवक बलिबिशुनपुरा गांव के उमेश राय के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार है.