छपरा: बिहार के छपरा में एक किशोर की उसके घर से बुलाकर हत्या (student murder in chapra) कर देने का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलीया रहीमपुर गांव की है. परिजन के लगाए आरोप के अनुसार दोस्तों ने ही लड़के को घर से बुलाया और अपने साथ ले गए. इसके बाद दोस्तों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दियारा क्षेत्र स्थित एक करकटनुमा एक घर से बदबू आने के बाद लोगों जब घर का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि एक शव खून से सना पड़ा हुआ है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसकी सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःबहन से मांगता था प्यार करने के लिए फोन नंबर, नहीं दिया तो भाई को गोली मारकर हत्या कर दी
तीन दिन से गायब था छात्र: हत्या कर फेंके गए शव की पहचान के लिए पुलिस ने तीन दिन पूर्व गायब छात्र के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच परिजनों ने शव की पहचान मृतक के कपड़े और चप्पल से किया. शव गायब छात्र का ही था. मृतक की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ओझा टोली, रतनपुरा मोहल्ला निवासी संजीव कुमार ओझा के 16 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार ओझा के रूप में की गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
समोसा खाने दोस्तों के साथ घर से निकला था: मृतक के भाई ने बताया कि विगत रविवार को मोहल्ले के दो-तीन लड़के उसके घर पहुंचे और वह पैसा लेकर समोसा खाने के लिए घर से उनके साथ निकला था. लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन उन लोगों के द्वारा की जा रही थी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. वहीं आज किसी ने उसके शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.