छपरा: जिले का ब्लड बैंक, टेक्नीशियनों के अभाव से जूझ रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को सेकर ईटीवी भारत ने सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा से बात की. उनका कहना है कि खाली पदों की सूचना सरकार भेजी जा चुकी है.
छपरा: टेक्नीशियनों की कमी से जूझ रहा ब्लड बैंक, 'रोस्टर क्लीयरेंस' के चक्कर में फंसी बहाली - Health Department
सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में टेक्नीशियनों की भारी कमी है. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा ने बताया कि रोस्टर क्लीयरेंस की वजह से बहाली में देर हो रही है.
मामला सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का है. इस ब्लड बैंक में सिर्फ दो लैब टेक्नीशियन ही तैनात हैं. इससे यहां अस्पताल कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां टेक्नीशियन के लिए कई पद खाली है. लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापारवाही से नियुक्तियां नहीं हो रही हैं.
'रोस्टर क्लीयरेंस के बाद होगी बहाली'
सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा ने कहा कि ब्लड बैंक में खाली पदों को लेकर सरकार को कोटिवार सूचना भेज दी गई है. इस ब्लड बैंक में कितने पद सृजित हैं और कितने पद पर कर्मियों की तैनाती की गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. रोस्टर क्लीयरेंस की वजह से अभी तक यहां पोस्टिंग नहीं हुई हैं. हालांकि जुलाई तक रिक्तियां भर ली जाएंगी.