छपरा:नियोजित शिक्षक'समान काम, समान वेतन' को लेकर गुरुवार को बिहार विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. इसे सफल बनाने के लिए सारण जिले के सभी शिक्षक संघों ने बैठक की है. जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक जिला स्कूल के सभागार में हुई.
बैठक में संघर्ष समन्वय समिति ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही समान वेतनमान देने के लिए सरकार को बाध्य करने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने इसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षकों को पटना चलने की अपील की.
संयुक्त मोर्चा का गठन
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में चार लाख नियोजित शिक्षक हैं. 'समान काम, समान वेतन' की मांग को लेकर प्रदेश के सभी 18 संघों की संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है. समिति के तरफ से गुरुवार को गर्दनीबाग में विधानसभा का घेराव और एकदिवसीय धरना का आयोजन है. इसमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक भाग लेंगे.
विभिन्न संघों ने लिया भाग
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, अराजपत्रित शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, नगर पंचायत शिक्षक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत शिक्षक संघ, टीइटी शिक्षक संघ, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ ने भाग लिया.