बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एहतियात के साथ मंदिरों या घरों में मनाएं दुर्गा पूजा, नहीं निकलेगा जुलूस, पंडाल में सजावट भी नहीं होगी- सारण डीएम - डीएम सुब्रत कुमार सेन

सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दुर्गा पूजा मंदिर या घरों में मनाएं और पूजा के दौरान कम लोग ही मौजूद रहें. ये नहीं की भीड़-भाड़ लगाया जाए. पूजा पंडाल सजावट गेट मंडप नहीं बनेगा. जिस स्थान पर मूर्ति रखा जाएगा. उस स्थान को छोड़ कर बाकी शेष भाग खुला रखा जाएगा.

सारण
सारण

By

Published : Oct 9, 2020, 7:54 PM IST

सारण: कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पूजा को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार का पूजा पंडाल नहीं बनेगा और ना ही जुलूस निकलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंदिर या घरों में मनाएं दुर्गा पूजा-DM
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने साफ तौर पर कहा है कि दुर्गा पूजा मंदिर या घरों में मनाएं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कम लोग ही मौजूद रहे. ये नहीं की भीड़ भाड़ लगाया जाए. पूजा पंडाल में सजावट, गेट, मंडप आदि नहीं बनेगा. जिस स्थान पर मूर्ति रखी जाएगी उस स्थान को छोड़कर बाकी शेष भाग खुला रखा जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर और पूजा समिति के द्वारा होर्डिंग्स पर रोक लगा दिया गया है.

मेला का नहीं होगा आयोजन
साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा कि मेला का आयोजन नहीं होगा और मंदिर के आस पास खाद्य पदार्थ की दुकान भी नहीं लगेगी. वहीं डीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस का उपयोग नहीं होगा. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तरीके से और जो जगह चिह्नित किया गया है वहीं मूर्ति विसर्जन किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details