बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने दिया शांति का संदेश - छपरा

छपरा में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शांति व सद्भावना का संदेश दिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया.

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Sep 20, 2020, 7:08 PM IST

छपरा:भारत स्काउट एंड गाइड सारण की ओर से अन्तराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी ने किया.

छात्रों की पेंटिंग अद्भुत

छात्रों को संबोधित करते हुए राजन कुमार गिरी ने कहा कि पेंटिंग एक ऐसी कला है, जो बिना कुछ कहे, सब कुछ बयां करती है. उन्होंने ने कहा कि विश्व शांति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी अद्भुत है.


शांति व सद्भावना का संदेश

वहीं वर्चुअल रूप से कार्यक्रम संबोधित करते हुए स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी(मध्यप्रदेश) के प्रशिक्षक विवेक कुमार दास ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान अहिंसा के पुजारी के रूप में रही है. छात्र-छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अहिंसा को बढ़ावा देने पूरी दुनिया में शांति व सद्भावना स्थापित करने का संदेश देकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया है, जो काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details