बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा : छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ - छपरा में युवक ने लगाई फांसी

जिले के नगर थाना इलाके में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सदर अस्पताल में युवक को मृत घोषित किये जाने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

5
5

By

Published : Apr 13, 2021, 12:10 AM IST

छपरा:शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन नगर में घरेलू विवाद को लेकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. कुछ देर बाद जैसे ही घर वालों ने उसे कमरे में फंदे पर लटके देखा तो उसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर छपरा सदर अस्पताल ले गये, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया.

ये भी पढ़ें : सारणः अगलगी से किसानों को भारी नुकसान, 200 बोझा गेहूं जलकर राख

सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा

इस दौरान परिजनों के द्वारा ड्रेसिंग टेबल को पलट दिया गया. वही, ड्रेसिंग के लिए रखे गये उपकरण को भी जमीन पर फेंक दिया . इस हंगामे को देखते ही अस्पताल कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. जिसके बाद इस बात की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिसको दी गई. सूचना मिलते ही भगवान बाजार एवं नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

सदर अस्पताल में तोड़फोड़

ये भी पढ़ें : सारणः मिट्टी धंसने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर की मौत

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

मृतक नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राजेश प्रसाद उर्फ राजू बताया गया है. इस दौरान परिजन शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गये. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी नगर थाना पुलिस शव को बरामद करने के लिए मोहन नगर पहुंची है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details