सारण: बिहार के छपरा जिले में मोहर्रम (Muharram) को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) काफी चौकन्ना है. त्योहारों में उपद्रव करने वाले (Festival Rioters) और आशांति फैलाने वाले को सबक सिखाने के लिए सारण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च (Flag March) किया. त्योहार को शांतिपूर्ण व सादगी से मनाने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई. पुलिस से शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटने की बात भी जिला प्रशासन ने कही है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: मोहर्रम में नहीं निकलेगा जुलूस, पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुहर्रम त्योहार मनाने पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. लोग अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, धार्मिक आयोजन कर सकते हैं. साथ ही सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है.
सरकार द्वारा दिए गए निर्देश तथा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल के साथ इमामबाड़ा, चौक चौराहे पर ताजिया सीपर का निर्माण नहीं किया जाएगा. साथ ही इससे संबंधित किसी प्रकार के जुलूस प्रदर्शन पर रोक रहेगा. किसी प्रकार के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. ।