बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: '11 बजे से लाइन में हैं पासबुक नहीं मिला', सुनते ही बैंक अधिकारी ने ग्राहक को बोतल फेंककर मारा - Bihar News

बिहार के सारण में स्टेट बैंक अधिकारी ने ग्राहक को बोतल से मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पासबुक मांगने पर बैंक अधिकारी भड़क गए और ग्राहक को बोतल फेंक कर मारा और गाली गलौज की. देखें वीडियो...

सारण स्टेट बैंक का वीडियो वायरल
सारण स्टेट बैंक का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 5:37 PM IST

सारण स्टेट बैंक का वीडियो वायरल

सारणःबिहार के सारण स्टेट बैंक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैंक अधिकारीग्राहक को पानी की बोतल फेंककर मारता है. ये वाकया उस बैंक में हुआ जिसकी टैग लाइन 'सिर्फ बैंकिंग और कुछ नहीं'है. इस घटना के बाद से बैंक अधिकारी के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिख रहा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.'आए दिन इस तरह का मामला सामने आते रहा है. सरकारी बैंक के अधिकारी का व्यवहार ग्राहक के प्रति खराब हो गया है. काम करने के बदले ग्राहक से बदतमीजी करते रहते हैं.'

यह भी पढ़ेंःBettiah Crime News: रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल, SP बोले-'दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई'

चैनपुर गांव का मामलाः यह वीडियो जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का बताया जा रहा है. ग्राहक के साथ काउंटर पर तैनात अधिकारी ने पहले गाली-गलौज की फिर बोतल फेंककर मारने लगा. ग्राहक ने इस मारपीट का विरोध किया तो ब्रांच मैनेजर ने मामला को शांत किया. पीड़ित ने इसको लेकर मशरक थाना में बैंक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

पासबुक लेने के लिए आया था ग्राहकः पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी मंतोष कुमार पिता दशरथ राम ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा में अपने खाते का पासबुक लेने के लिए गया था. काउंटर 1 पर खड़ा, जब उसका नंबर आया तो कर्मी पासबुक देने में आनाकानी करने लगा. ग्राहक ने बताया कि वह कई बार बैंक से वापस लौट चुका है, लेकिन उसे पासबुक नहीं दिया गया. जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौज कर बोतल से मारा गया है.

"पासबुक लेने के लिए आए थे. सुबह 11 बजे से ही लाइन में लगे रहे. इसके बाद भी पासबुक नहीं दिया गया. जब इसका विरोध किए तो बैंक अधिकारी ने गाली गलौज कर मारपीट भी की."-दशरथ राम, पीड़ित ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details