बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sonepur Hariharnath Temple: एक शिवलिंग में दो देव, आधे हिस्से में देवों के देव महादेव और आधे भाग में भगवान विष्णु ! - Shaiva and Vaishnava sects

क्या आपको पता है कि बिहार में एक ऐसा मंदिर है जिसमें स्थापित शिवलिंग के आधे हिस्से में देवों के देव महादेव और आधे में भगवान विष्णु विराजमान हैं? यहां शैव और वैष्णव दोनों सम्प्रदाय के भक्तों की भक्ति देखते ही बनती है. देश के तमाम हिस्सों से शैव और वैष्णव सम्प्रदाय के हजारों भक्त प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:23 AM IST

जानें बाबा हरिहर नाथ की कहानी

सारण: बिहार की राजधानी पटना के दीघा से गंगा पर स्थित जेपी सेतु पार करने के बाद करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर बाबा हरिहर नाथ के नाम से प्रसिद्ध एक मंदिर है, जो सोनपुर (सारण) में गंगा और गंडक के मिलन स्थल पर मौजूद है. मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंचते हैं, लेकिन शायद ही किसी ने गौर किया होगा कि इस मंदिर में जिस शिवलिंग के दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं उसमें एक साथ दो देव मौजूद है. यहाँ स्थित शिवलिंग के आधे हिस्से में देवों के देव महादेव और आधे में भगवान विष्णु मौजूद हैं. जो श्रद्धालु शिव भक्त होते हैं, उन्हें विष्णु की भक्ति और जो भगवान विष्णु के भक्त हैं उन्हें शिव भक्ति करने का मौका मिल जाता है. इसलिए यह मंदिर शैव और विष्णु दोनों सम्प्रदाय में प्रसिद्ध है. यह देश का इकलौता मंदिर है जिसमें एक शिवलिंग में दो देव अवस्थित हैं.


ये भी पढ़ें- Weekly Vrat Tyohar 2023: इस सप्ताह में माघ पूर्णिमा सहित पड़ेंगे ये 6 व्रत त्योहार, जानें सभी के बारे में

एक शिवलिंग में दो देव की क्या है पौराणिक मान्यता: मंदिर के मुख्य पुजारी 'बम बम' की मानें तो गंगा और गंडक के तट पर शैव और वैष्णव सम्प्रदाय के भक्तों के बीच भीषण युद्ध हुआ था. इस बात की चर्चा पद्म पुराण में भी है. पद्म पुराण के तथ्यों के मुताबिक दोनों सम्प्रदाय के लोग अपने आराध्य को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए महीनों तक युद्ध लड़ते रहे. इस युद्ध में भारी रक्तपात हुआ था और दोनों एक दूसरे को सुनने को तैयार नहीं थे. युद्ध बढ़ता गया और रक्तपात होता रहा. जब लगा कि इससे धरती पर मानव का पूर्ण विनाश हो जाएगा तो भगवान शिव को साक्षात होकर धरती पर आना पड़ा.

जानें 'हरिहरनाथ' की महिमा: भगवान शिव धरती पर आये और उन्होंने भक्तों को समझाया कि मैं ही शिव हूं और मैं ही विष्णु हूँ. भक्तों ने शिव की बात मानी पर जो वैष्णव सम्प्रदाय के लोग थे उन्होंने विष्णु को भी इसी शिवलिंग में साथ रखने की बात कही. दोनों सम्प्रदाय के बीच इस बात को लेकर समझौता हुआ और एक ही शिवलिंग में भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों को स्थापित किया गया. भक्तों की सहमति से इस मंदिर का हरिहर नाथ पड़ा. हरि का मतलब विष्णु और हर का मतलब महादेव और तब से यह मंदिर वैष्णव और शैव दोनों संप्रदायों के लिए खास है.

मंदिर में पूरी होती है मनोकामना: मंदिर के पुजारी और भक्तों दोनों की माने तो यह मनोकामना मंदिर है. यहां पहुंचकर पूजा अर्चना करने पर डबल एनर्जी मिलती है. भक्तों को लगता है कि यहां दोनों देवों से शक्ति मिलती है. भगवान विष्णु को सृष्टि का पालक और भगवान शिव को संहार करने वाला देव माना जाता है. ऐसे में भक्तों लगता है कि एक मंदिर पहुंचकर यदि दोनों देव खुश हो जाते हैं तो जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. इस मंदिर को लेकर एक और मान्यता है कि यहां कुछ भी मांगने के लिये नंदी के कान में धीरे से बोलना पड़ता है. नंदी महादेव तक ये बात पहुँचाते हैं. भक्तों की मांग पूरी होते ही बिना किसी को बताये दोबारा मंदिर में आने की परम्परा है.

सोमवार और सावन में इस मंदिर का खास महत्व: सोमवार भगवान शिव का खास दिन और सावन भगवान शिव के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है. सावन में इस मंदिर में लाखों भक्त पहुँचते हैं. जबकि, वर्ष भर हर सोमवार को भी भक्तों की अच्छी खासी संख्या रहती है. ऐसी मान्यता है कि सोमवार या सावन में जल चढ़ाने के बाद भगवान की विशेष कृपा मिलती है.

एक और मान्यता खास: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए इस मंदिर के सामने स्थित गंडक से जल भरने और कांवर लेकर गरीबनाथ जाने की परम्परा है. ऐसी मान्यता है कि गरीबनाथ पर जल चढ़ाने से पहले हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा शुरू करने की अनुमति ली जाती है. आपकी कांवड़ यात्रा तभी सफलीभूत मानी जाएगी जब आप हरिहर नाथ में जल चढ़ाकर कांवड़ यात्रा की अनुमति बाबा हरिहर नाथ से प्राप्त कर लेते हैं.

अब आपको समझ में आ गया होगा एक शिवलिंग में दो देव वाले इस खास मंदिर का क्या ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व है. इस खबर का उद्देश्य सिर्फ इतना ही कि यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है जिसमें एक शिवलिंग में दो देव हैं और इसके पीछे एक पौराणिक कहनी है जिसे सभी को जानना चाहिये.

Last Updated : Feb 3, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details