छपरा: जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक किराने की दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में झुलसने से दुकान में सोए बाप-बेटे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाप-बेटे पहले करंट की चपेट में आए फिर आग में झुलस गए. मृतकों की पहचान गांव के ही नौशाद मियां और उनके बेटे इमरान मियां के रूप में की गई है. यह घटना तब हुई जब दोनों अपने किराना दुकान में सो रहे थे. शॉर्ट सर्किट से अचानक आग की लपटें देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.