छपरा:बिहार के सारण(Saran) में एक शादीशुदा महिला की अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. इस महिला को एक फौजी से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया और जवान से शादी कर ली. लेकिन इस कहानी में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब डुमरी छपिया गांव में पहली पत्नी के रहते फौजी की दूसरी पत्नी घर पहुंच गई. और फिर दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत पहुंच गई.
यह भी पढ़ें-दूल्हा छोड़कर भागा तो अकेले ससुराल पहुंच गई दुल्हन, फिर सास और ननद ने लाठी-डंडे से किया स्वागत
शादीशुदा जवान सुनील कुमार महतो को उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के दो साल तक सब कुछ सही चलता रहा. इस दौरान जवान एक बेटी का पिता भी बन गया. उसने दूसरी शादी की भनक पहली बीवी को नहीं लगने दी.