बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला को फौजी से हुआ प्यार, पति को तलाक देकर कर ली दूसरी शादी - तरैया थाना क्षेत्र

सारण (Saran) जिले के एक जवान ने पहली पत्नी के रहते हुए तीन वर्ष पूर्व कानपुर में दूसरी शादी कर ली थी. वह अपनी दूसरी बीवी को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद दूसरी पत्नी अपने पति की तलाश में उसके घर सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर

Second marrige
विवाह

By

Published : Jul 18, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:32 PM IST

छपरा:बिहार के सारण(Saran) में एक शादीशुदा महिला की अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. इस महिला को एक फौजी से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया और जवान से शादी कर ली. लेकिन इस कहानी में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब डुमरी छपिया गांव में पहली पत्नी के रहते फौजी की दूसरी पत्नी घर पहुंच गई. और फिर दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत पहुंच गई.

यह भी पढ़ें-दूल्हा छोड़कर भागा तो अकेले ससुराल पहुंच गई दुल्हन, फिर सास और ननद ने लाठी-डंडे से किया स्वागत

शादीशुदा जवान सुनील कुमार महतो को उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के दो साल तक सब कुछ सही चलता रहा. इस दौरान जवान एक बेटी का पिता भी बन गया. उसने दूसरी शादी की भनक पहली बीवी को नहीं लगने दी.

इसके बाद दूसरी पत्नी अपने पति की तलाश में उसके घर सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया पहुंच गई. दूसरी पत्नी के घर पहुंचते ही पूरे गांव में हलचल मच गई. जवान सुनील कुमार महतो के लिए दोनों पत्नियों में जमकर मारपीट हुई. दोनों घंटों तक एक दूसरे पर फर्जी पत्नी होने का आरोप लगाती रहीं. इसके बाद गांववालों की पहल से मामले को शांत करवाया गया. इस बीच, जवान अपनी बीवी को छोड़कर फरार हो चुका था.

अब दूसरी पत्नी न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रही है. घटना से अनजान पति फोन बंद कर अपनी ड्यूटी में लगा है. फौजी की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया है.

यह भी पढ़ें-Video: शिक्षा के मंदिर में फूहड़ डांस, दोनों हाथ में कट्टा लेकर युवक ने लगाए ठुमके

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details