बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में सड़क पर धू-धूकर जली स्कूली वैन, बड़ा हादसा टला

Fire In Chapra: छपरा में बच्चों को स्कूल पहुंचा कर आ रही वैन में अचानक आग लग गई. हादसे के दौरान वैन में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में आग
छपरा में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 8:05 AM IST

छपरा में स्कूल वैन में आग

छपरा: बिहार के छपरा में आग लगने की घटना सामने आई है. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहों चौक के पास एक निजी स्कूल वैन में आग लगी गई. वैन चालक बच्चों को छोड़कर सोनहों चौक पर कुछ काम कर रहा था, जिसके बाद अचानक वैन से आग की लपटें निकलने लगी. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे पूरी गाड़ी को अपने आगोश में लेकर खाक कर चुकी थी. ग्रामीणों ने काफी सूझबूझ से भीषण हादसे को होने से टाला है.

धू-धूकर जली स्कूली वैन:इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के बच्चों को छोड़कर चालक वैन को लेकर स्कूल जा रहा था. इसी दौरान सोनहों चौक के पास वैन लगाकर वो अपना काम करने लगा, तभी सड़क किनारे लगी मैजिक वैन से आग की लपटें निकलने लगी. आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. दुकानदार पानी लेकर वैन के ऊपर डालने लगे लेकिन आग इतनी फैल गई कि वैन की टंकी के फटने के भय से दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए.

टल गया बड़ा हादसा: वहीं करीब आधे घंटे तक वैन जलता रहा बाद में ग्रामीणों ने काफी सूझबूझ से उस पर पानी डालकर आग पर काबू पाया. हादसे से कुछ मिनट पहले ही दर्जनों मासूम बच्चे स्कूल से अपने घर जा रहे थे. हालांकि जिस वक्त आग लगी उस समय कोई भी बच्चा उसमें नहीं था. आग लगने के बाद चालक बाहर निकाला और उसने बताया कि वैन में कोई बच्चा नहीं है वो अपने घर सही सलामत पहुंच चुके हैं.

पढ़ें-Fire In Saran: छपरा में पांच घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

Last Updated : Jan 10, 2024, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details