बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - पुलिस

सारण में तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल हई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या कर दी गई है.

मृतक के परिजन

By

Published : Apr 1, 2019, 9:57 AM IST

सारण: जिले मे विगत तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शहर के गंडक कॉलोनी के जर्जर भवन में लाश बरामद की गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मृतक की शिनाख्त सूरज शर्मा के रूप में हुई है. वह हर शुक्रवार सुबह चिल्ड्रेन पार्क में फूल लाने जाया करता था. विगत शुक्रवार को भी वह फूल लाने गया लेकिन वापस लौटने की खबर नहीं आई. दो दिन बीतने के बाद परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

जर्जर भवन में मिला शव
तीसरे दिन अचानक गंडक कॉलोनी के जर्जर भवन के आसपास के इलाकों में बदबू फैलने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जब पता करने की कोशिश की तो भवन में एक शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मृतक के परिजन

मृतक की बेटी ने लगाया आरोप
मृतक की बेटी भारती शर्मा ने बताया कि हर शुक्रवार को वह फूल लाने जाया करते थे. लेकिन इस बार उनके नहीं लौटन से सब परेशान हो थे. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से अज्ञ्यात लोगों से उनको फोन पर धमकियां मिल रही थी. वहीं उन्होंने साफ कहा कि उनके पिता को मार कर फेंक दिया है.

पुलिस कर रही है छानबीन
सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. वहीं उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details