बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर हाथ में पिस्टल लेकर टीचर ने काटा केक, VIDEO वायरल होने पर SP ने दिए आदेश

बिहार के सारण में एक शिक्षक को देसी कट्टे से केक काटना महंगा पड़ गया है. केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया की अब इस सारण के एसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षक का वायरल वीडियो
शिक्षक का वायरल वीडियो

By

Published : Sep 27, 2022, 6:56 PM IST

छपरा:बिहार केछपरा से हथियार लहराने का वीडियो (Viral Video Of weapons In Chapra) काफी वायरल हो रहा है. इन दिनों जिले में एक ट्रेंड सा चल पड़ा है और लोग हथियार का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल कर रहे हैं. जिले में पिछले 1 महीने में कम से कम छह-सात जगहों पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ है. हद तो तब हो गई जब मांझी में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक के द्वारा केक काटने के समय हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ.

पढ़ें-Teacher's Day पर गुरु अफजल ने देसी कट्टे से काटा केक, Video Viral



"पटना में हथियार लहराने का जो वीडियो मुझ तक पहुंचा है उन सभी पर कार्यवाही की गई है. सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. अगर किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है, तो हम उस मामले को दोबारा देखेंगे. मांझी में शिक्षक द्वारा हथियार लहराने का जो वीडियो 5 सितंबर को वायरल हुआ है उस पर मैं पुनः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करूंगा."-संतोष कुमार, सारण एसपी


एसपी को चोट लगने से कार्रवाई में देरी:गौरतलब है कि सारण एसपी संतोष कुमार के पैर में चोट लगने के कारण वह छुट्टी पर थे. इस कारण अभी तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन सारण एसपी ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग: शिक्षक का देसी कट्टा के साथ सारण में शिक्षक दिवस मनाते वीडियो सामने आने के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज सिंह ने उक्त शिक्षक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की थी. उन्होंने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दी कि इस मामला में प्रशासन द्वारा लिपापोती की जा रही है, जो ठीक नहीं है.


पढ़ें-शेखपुरा में बार बालाओं के ठुमके पर शराब पार्टी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details