छपरा(सारण):सारण पुलिस ने करोड़ों रुपया की जालसाजी करने के आराेपी डाकघर एजेंट धीरज कुमार और उसकी पत्नी को गोरखपुर से गिरफ्तार (Post office agent arrested in Gorakhpur) कर लिया है. सारण डीएसपी सौरव कुमार जायसवाल ने शुक्रवार काे पत्रकारों को बताया कि धीरज कुमार पर ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं उनके परिजनों रिश्तेदारों से आरडी, एफडी एवं टर्म डिपॉजिट खुलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप हैं.
सारण पुलिस ने जालसाजी के आराेपी डाकघर एजेंट और उसकी पत्नी को गोरखपुर से किया गिरफ्तार
सारण पुलिस ने जालसाजी करने के आराेपी डाकघर एजेंट धीरज कुमार और उसकी पत्नी को गोरखपुर से गिरफ्तार (forgery in chhapra post office) किया है. सारण डीएसपी ने बताया कि धीरज कुमार पर ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं उनके परिजनों रिश्तेदारों को अपने विश्वास में लेकर आरडी, एफडी एवं टर्म डिपॉजिट खुलवाने के नाम पर ठगी करने के आराेप हैं.
इसे भी पढ़ेंः सारण में डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत, विरोध में आगजनी कर किया सड़क जाम
कैसे करता था धोखाधड़ीः धीरज कुमार एवं उनकी पत्नी प्रिया अग्रवाल फर्जी पासबुक बनाकर ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं उनके परिजनों से समय-समय पर पैसा लिया जाता था. परंतु पैसा को इनके खाते में जमा नहीं किया जाता था. ज्ञानदेव प्रसाद को जब तक इस बात की जानकारी हुई तब तक धीरज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो चुका था. लगभग 70 लाख रुपए के गबन के आरोप में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. धीरज कुमार के विरुद्ध नगर थाना में भी कांड दर्ज किया गया था.
अनुसंधान जारीः डीएसपी ने बताया गया कि एजेंट धीरज कुमार अग्रवाल के द्वारा अन्य लोगों का प्रधान डाकघर छपरा में खाता खुलवाने के नाम पर पैसे के गबन करने की बात प्रकाश में आई है. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त धीरज कुमार और उनकी पत्नी प्रिया अग्रवाल को सरण पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान के क्रम में पूछताछ के दौरान इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पैसे की बरामदगी के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है.
'गुप्त सूचना के आधार पर धीरज कुमार और उनकी पत्नी प्रिया अग्रवाल को सरण पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पैसे की बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है'-सौरभ जायसवाल, डीएसपी