छपरा:छपरा पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कम उम्र के है. सभी अपराधी लोगों के घर से हाथ साफ करते थे. इसी गैंग ने ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णा नंदन के छपरा स्थित आवास पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
छपरा पुलिस ने किया बड़े गिरोह को पर्दाफाश, छपरा और पटना में मचा रखा था आतंक - गिरोह
यह गैंग कई लूटपाट घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो कट्टा, दो गोली, चोरी का फ्रीज, ताला काटने वाला कटर, पिस्टल का एक मैगजीन एवं खोखा बरामद किया है.
अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग कई लूटपाट घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, लेडिज पर्स और बैग, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो कट्टा, दो गोली, चोरी का फ्रीज, ताला काटने वाला कटर, पिस्टल का एक मैगजीन, एवं एक खोखा बरामद किया है. इन अपराधियों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र से एटीएम लूट के अलावे कुलदीप नगर, प्रभुनाथ नगर,और चान्दमारी रोड के घरों में घुस कर चोरी की बात कबूल की है.
छपरा और पटना दोनों जगह सक्रिय था गैंग
गिरफ्तार अपराधियों में अनुराग कुमार यादव, अकित कुमार श्रीवास्तव, सतेन्द्र (मुफस्सिल थाना) सैफ अली उर्फ गोलू और रंजीत शर्मा (भगवान बाजार थाना, विकास कुमार पटेल दहियावा नगर थाना क्षेत्र का निवासी है. इसमें अंकित चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. एक साथी पटना में रहकर रेकी का काम करता था. यह गैंग पटना और छपरा दोनो जगह लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस गैंग को पकड़ने के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी. इसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रमोद कुमार, राम विनय सिह, बसंत कुमार रजक शामिल थे.