सारण:परसा विधानसभा के नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड नंबर-4 के शोभे परसा निवासी चन्देश्वर सिंह जो कि कैंसर रोग से पीड़ित हैं. इनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. लेकिन इनके परिवार की हालत बहुत ही दयनीय है. ऐसी स्थिति में परिवार के लोग किसी तरह पैसा इकट्ठा कर इनका इलाज करा रहे हैं. खर्चीले इलाज के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.
सारण सांसद ने कैंसर पीड़ित को मुहैया कराये 80 हजार रुपये, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा - बीजेपी नेता अर्जुन सिंह
सांसद ने की कैंसर पीड़ित की मदद
वहीं, जब इस घटना की जानकारी बीजेपी नेता अर्जुन सिंह को मिली. तो अर्जुन सिंह ने पीड़ित परिजनों मिलकर उनकी माली हालत को जानकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को इन सब बातों से औगत करया. इसके बाद सांसद ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 80,000 स्वीकृत कराया. सांसद ने स्वीकृति पत्र बीजेपी नेता परसा अर्जुन सिंह के साथ परसा पूर्वी मंडल बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार चौबे ने शीला देवी के परिवार के कर्ता प्रमोद कुमार सिंह को सौंपा.
'सांसद रूडी का काम बोलता है'
बीजेपी नेता ने परिवार वालों को आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं, इस पहल को लेकर परिवार और गांव वालों की तरफ से सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभार प्रकट किया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि सांसद रूडी का काम बोलता है.