बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, नहीं होगा होली मिलन समारोह

दूसरे राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देख जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी अमित कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जिले में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ नियमित रूप से सघन अभियान चलाया जाए. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाए.

DM amit kumar
जिलाधिकारी अमित कुमार

By

Published : Mar 18, 2021, 7:10 PM IST

छपरा:दूसरे राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देख जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी अमित कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जिले में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ नियमित रूप से सघन अभियान चलाया जाए. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जाए.

यह भी पढ़ें-छपरा: 71 कार्टन शराब के साथ चालक गिरफ्तार

डीएम ने निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 जांच कराने की अपील की जाए और सीमावर्ती सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से आरटीपीसीआर जांच की सुविधा अविलंब शुरू की जाए. निकट भविष्य में होली का त्योहार मनाया जाने वाला है. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाए.

सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रित करने का निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ने निर्देश दिया है कि सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें और सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले समारोह में भीड़ पर नियंत्रण रखा जाए. सार्वजनिक स्थानों, वाहनों, प्रतिष्ठानों, फल-सब्जी दुकानों और मांस-मछली इत्यादि की दुकानों पर लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी अमित कुमार ने निर्देश दिया है कि मास्क का उपयोग करने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार माध्यमों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को मास्क के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details