सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के परिवहन विभाग (Transport Department) के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार (Motor Vehicle Inspector Santosh Kumar) को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. मोटर यान निरीक्षक ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें -कांग्रेस नेता को धमकी, कहा- 'संभल जाओ, नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे'
गौरतलब है कि, मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार की कार्यवाही से बालू का अवैध कारोबार करने वाले बालू माफियाओं, ट्रक और ट्रेक्टर मालिकों, और ड्राइवरों में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है. सारण के मोटर यान निरीक्षक लगातार इन बालू माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे में अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है.
इस कार्रवाई से बालू माफियाओं ने मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार को पहले फोन पर गंदी-गंदी गालियां दी और उसके बाद उन्हें अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दी. बता दें कि मोटरयान निरीक्षक ने बालू माफियाओं के घर से कई ट्रकों और ट्रैक्टरों को जब्त किया और उन पर भारी जुर्माना लगाया है. इससे बौखलाए बालू माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
बालू माफियाओं ने यह धमकी उस समय दी, जब मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार अपने ऑफिस में कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस संबंध में मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. उसी समय मेरे पर्सनल नंबर पर फोन आया. फोन उठा तो बालू माफिया गंदी-गंदी गाली देने लगा और कहने लगे कि घर पर छापा मारने का अंजाम भुगतना होगा. जिसके बाद इस संबंध में मैंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले में की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी में मांगे पांच करोड़, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी