सारण: बिहार के सारण जिले (Road Accident in Saran) के दिघवारा में सड़क पार करने के क्रम में बाइक की ठोकर से एक बच्चा घायल हो (One Child Injured in Saran) गया. धक्का लगने के बाद आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-ससुराल से विदाई कराकर लौट रहे पति की सड़क हादसे में मौत, पत्नी भी गंभीर
दरअसल,दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तिजलाल गांव में सड़क पार करने के क्रम में बाइक की ठोकर से एक बच्चा घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाइक सवार की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही थी तब ही जिसके द्वारा धक्का मारा गया था उस पक्ष के लोग मौके पर आ पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच पहले वाद विवाद हुआ और उसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी. वाद-विवाद के बाद मामला यही नहीं रुका और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में दोनो पक्षों के आधादर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.