छपरा:जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर बकवा के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटकी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के गहने और बाइक लूटकर फरार हो गए.
व्यवसायी के साथ लूट
बता दें कि पानापुर गांव निवासी जयप्रकाश साह व्यवसायी की पानापुर बाजार में आभूषण की दुकान है. वह शाम को दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पुराने राम जानकी मंदिर इंटर कॉलेज भवन के समीप घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
बाइक को किया ओवरटेक
अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके उन्हें घेर लिया. इसके साथ ही हथियार के बल पर गहनों से भरा थैला और बाइक लेकर फरार हो गए. स्थानीय थाने और बाजार से 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.