सारण: जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ा गांव में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे लूट की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक पांच की संख्या में बदमाशों ने घर के लोगों को हथियार के बल कमरे में बंद कर दिया और 3.45 लाख नकद राशि समेत करीब 20 लाख की संपति लूट लिया. घटना गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा गांव में पटना पब्लिक स्कूल के सामने स्थित पूर्व कस्टम एएसआई स्व. रामबाबू राय के घर में हुई है.
लूटेरों के घर से फरार होने के बाद घर वालों ने हल्ला मचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान पटना पब्लिक स्कूल के पीछे छह सूटकेस, संदूक बरामद किया. लुटेरे इसे तोड़कर रखे सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पाकर अवतार नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस संबंध में पूर्व कस्टम एएसआई के पुत्र अंकित कुमार के बयान पर दो नामजद एवं तीन अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे जिससे पूछताछ की जा रही है.