बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग - छपरा न्यूज

सोमवार को नकाबपोश अपराधियों ने छपरा में लूट (Robbery in Chapra) को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूटपाट की है. एसपी की अगुवाई में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना से व्यवसायियों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

छपरा में लूट
छपरा में लूट

By

Published : Mar 28, 2022, 6:38 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट(Robbery in Jewelery Shop in Chapra) हुई है. बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में 6 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की है. इस दौरान दुकान के मैनेजर, कर्मचारी और गार्ड के साथ मारपीट भी की. दुकान के गार्ड के के मुताबिक सभी अपराधी पैदल ही दुकान के अंदर घुसे थे. सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था, लिहाजा किसी को भी पहचान नहीं सके.

ये भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

लूट के दौरान फायरिंग:गार्ड अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि दुकान में मौजूद सभी कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं. उसने बताया कि अपराधी 6 की संख्या में थे, जोकि पैदल ही दुकान के अंदर घुसे थे. सभी नकाबपोश थे, जिन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल था.

ये भी पढ़ें: Chapra Crime News: कोलकाता के सर्राफा व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में थे अपराधी

छानबीन में जुटी पुलिस: हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने की लूट हुई है. सूत्रों के अनुसार लाखों के गहने लेकर अपराधी भागने में सफल रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सारण एसपी भी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, इस घटना की खबर मिलते ही शहर के कई व्यवसायी और स्थानीय नेता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: सारण में लूट, आर्म्स एक्ट के दर्जनों काण्ड के आरोपी समेत 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details