छपरा:बिहार के छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट(Robbery in Jewelery Shop in Chapra) हुई है. बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में 6 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की है. इस दौरान दुकान के मैनेजर, कर्मचारी और गार्ड के साथ मारपीट भी की. दुकान के गार्ड के के मुताबिक सभी अपराधी पैदल ही दुकान के अंदर घुसे थे. सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था, लिहाजा किसी को भी पहचान नहीं सके.
ये भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर
लूट के दौरान फायरिंग:गार्ड अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि दुकान में मौजूद सभी कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं. उसने बताया कि अपराधी 6 की संख्या में थे, जोकि पैदल ही दुकान के अंदर घुसे थे. सभी नकाबपोश थे, जिन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल था.